Jaunpur News: किराया विवाद में चली गोली, युवक घायल — आरोपी फरार

किराया विवाद में चली गोली, युवक घायल — आरोपी फरार
मड़ियाहूं (जौनपुर), Hind24TV:
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नगवा राजापुर गांव में गुरुवार को किराया विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। किराया मांगने गए परिजनों पर किरायेदार ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगियापुर (जौनपुर) निवासी राजकुमारी देवी के नगवा राजापुर स्थित मकान में बालमुकुंद नामक युवक किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि बालमुकुंद बीते चार महीनों से किराया नहीं दे रहा था और मकान मालिक द्वारा कई बार कहने पर भी वह टालमटोल करता रहा।
गुरुवार को राजकुमारी देवी अपने नाती स्वयं मिश्रा, विवेक दूबे एवं अन्य परिजनों के साथ किराया वसूलने के लिए आरोपी के निवास पर पहुँचीं। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर बालमुकुंद ने अपने घर से 12 बोर की एक नाली बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में स्वयं मिश्रा के बाएं हाथ की कलाई में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सीएचसी मड़ियाहूं में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
📌 Hind24TV आपके लिए लाता है जमीनी सच्चाई पर आधारित खबरें, सबसे पहले और सबसे विश्वसनीय स्रोतों से।