Jaunpur News : कैटर्स को बुलाकर लाठी डन्डे से मारने से सम्बन्धित वायरल वीडियो में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैटर्स को बुलाकर लाठी डन्डे से मारने से सम्बन्धित वायरल वीडियो में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के भगरी गांव में कैटर्स अनिल यादव निवासी छतरीपुर को बयाना देने के बहाने 9 जून को अज्ञात फोन से फोन करके बुलाया गया। जब कैटर्स भगरी गांव पहुंचकर फोन किया तो फोन रीसीव नहीं हुआ। फिर वह वापस अपने घर छतरीपुर आने लगा। जैसे ही भगरी भट्ठा के पास पहुंचा तो शनि यादव व उनके साथ लगभग सात से आठ की संख्या में लोग सामने आकर कैटर्स अनिल यादव को रोककर लाठी-डंडे से मारने लगा। जिसका विडियो शनि यादव के साथी द्वारा बनाया गया और अनजाने में वायरल हो गया। वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने खोजबीन शुरू किया। और पिड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उ0नि0 जयदीप मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर इस मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बहादुरपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को राजेपुर सडक के किनारे से गिरफ्तार कर लिया औरअग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
*पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक-09.07.25 को अभियुक्त एवं उसके साथियों 1.सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरैया थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2.विवेक विश्वकर्मा पुत्र मंत्री विश्वकर्मा निवासी छतरीपुर थाना केराकत 3. आशीष पाल पुत्र रविन्द्र पाल निवासी हरीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 4.अभिनव सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी खालिसपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 5.मुकेश यादव उर्फ शक्तिमान पुत्र सतीराम यादव निवासी खुटहना थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 6.शुभम सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 7. सौरभ कुमार यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी भगरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ने मिलकर अपने दोस्त सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव उपरोक्त का बदला लेने के लिए अनिल यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव ग्राम छतरीपुर ( चमाए ) थाना केराकत जौनपुर को भगरी ईट भट्टा के पास मारे पीटे थे। मारपीट का वीडियो भी अभियुक्तगण द्वारा ही बनाया गया था, लेकिन गलती से वीडियो वायरल हो गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 जयदीप चौकी प्रभारी पराऊगंज थाना जलालपुर जौनपुर
2. का0 देवानन्द साहनी थाना जलालपुर जौनपुर
3. का0 कर्मधीर पाल थाना जलालपुर जौनपुर
4. का0 ओमप्रकाश यादव थाना जलालपुर जौनपुर