Jaunpur News : खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में दो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर गिरी गाज!जड़ा ताला,कार्यवाही से मचा हड़कंप

खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में दो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर गिरी गाज!जड़ा ताला,कार्यवाही से मचा हड़कंप
जौनपुर।महराजगंज क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर चेतावनी देकर तालाबंदी कराया।सराय पड़री में गैर मान्यता प्राप्त कक्षा एक से पांच तक संचालित एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्यामनाथ यादव व कक्षा एक से आठ तक संचालित आजाद कान्वेंट स्कूल बहोरिकपुर के प्रबंधक को बिना मान्यता होने पर मार्च व अप्रैल में तीन बार नोटिस भेजा गया था। इसके बावजूद धड़ल्ले से विद्यालय चल रहा था खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पांडेय ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय में बच्चों को घर भेजकर ताला बंद कर दिया। साथ ही उन्हें कहा गया कि यदि पुनः विद्यालय संचालित होते पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही के साथ प्राथिमिकी दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल कर उनके अभिभावकों को बुलाकर समझाया कि अपने बच्चों का प्रवेश आसपास के परिषदीय विद्यालयों में कराएं इस दौरान नोडल शंकुल राकेश,अवनीश मौजूद रहे।