Jaunpur News : चाय पार्टी के साथ उद्योग व्यापार मण्डल केराकत नगर की बैठक सम्पन्न।
चाय पार्टी के साथ उद्योग व्यापार मण्डल केराकत नगर की बैठक सम्पन्न।
संगठन के विस्तार पर हुआ चर्चा।
मोहम्मद अरसद की रिपोर्ट
जौनपुर।केराकत नगर के मोहल्ला नरहन (खान चौराहा ) पर स्थित
अलाबक्श खाँन उर्फ राजन भाई के नरहन आवास पर शनिवार को एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के केराकत उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री व चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू ,उपाध्यक्ष एवं संगठन के लोकप्रिय और सभी के शुभ चिन्तक बड़ेभाई जनाब अलाबक्श खाँन (राजन भाई ),मोहम्मद असलम खाँन, मोहम्मद इमरान खाँन,साहिद खाँन, विनोद यादव मास्टर, दयाराम गुप्ता, मनोज गुप्ता,आदि संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस चाय पार्टी के शुभ अवसर पर उपाध्यक्ष अलाबक्श खाँन (राजन भाई ) नें संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुवे कहे कि हमारे संगठन के सभी पदाधिकारी आपसी मतभेद खत्म करके मिलजुलकर संगठन में मिले हुये जिम्मेदारीवों को पूरे निष्ठा और इमानदारी से निभाये हमारे केराकत वासियों एवं व्यापारी बन्धुओं को किसी तरह का कोई दिक्कत नहो और जबभी कहीं भी किसी वक्त हमारी और हमारे महामंत्री एवं चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसला गोलू की आवश्यकता पड़ती है तो हम लोगों को बतायें।