Jaunpur News : जर्जर सड़क से राहगीरों एवं छात्रों के आवागमन में भारी परेशानी

Jaunpur News : जर्जर सड़क से राहगीरों एवं छात्रों के आवागमन में भारी परेशानी

मुख्यमंत्री,डीएम और विधायक रमेश सिंह से नई सड़क बनवाने की मांग

दशकों से नई सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण की क्षेत्र वासियों की मांग

रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद

शाहगंज। क्षेत्र के समोधपुर से सरपतहा थाना मार्ग लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है जो करीब 7 किलोमीटर लंबा है।इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं एवं राहगीरों का आवागमन होता है।कालनेमि की वधस्थली , सरकार द्वारा घोषित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं पौराणिक तीर्थ स्थल बाबा बजरंगबली का पावन धाम विजेथुआ महावीरन पूरे प्रदेश और देश के लोगों की आस्था,श्रद्धा एवं भक्ति का प्रमुख केंद्र है।इस मंदिर के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन इसी मार्ग से होता है।इतना ही नहीं यह सड़क कई जनपदों जौनपुर, सुल्तानपुर ,प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ को जोड़ती है।यह सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे छात्र-छात्राओं राहगीरों एवं श्रद्धालुओं की मौत को दावत दे रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।सरकार और प्रशासन चाहे जितना गड्ढा मुक्ति का दावा कर ले किंतु यह सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल खोल रही है।इस सड़क को नई बनवाने और चौड़ीकरण के लिए पूरे क्षेत्र की लंबे अरसे से मांग रही है।मुख्यमंत्री से क्षेत्र वासियों की मांग है कि जिलाधिकारी जौनपुर व लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस आशय से निर्देशित करें कि नई सड़क बने जिससे छात्र-छात्राओं व्यापारियों ,श्रद्धालुओं एवं आम राहगीरों को सहूलियत मिले। आम जनमानस को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इसे सार्वजनिक हित का मुद्दा मानकर नई सड़क बनाने के लिए ठोस निर्णय लेंगे और यह सड़क जल्द ही नई बनेगी। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवा रहे शाहगंज के विधायक रमेश सिंह से लोगों को विशेष उम्मीद है कि इस सड़क के लिए विधानसभा में मुद्दा मजबूती से उठाएंगे और नई सड़क बनवाने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।उक्त प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई जा चुकी है।

वर्जन-1

एसडीएम शाहगंज से बात करके मामले की जांच करवाते हैं।लोगों की मंशा के अनुरूप सड़क निर्माण को गंभीरता से लिया जाएगा।

अनुज कुमार झा,
डीएम जौनपुर

वर्जन 2

इसके बारे में अपने स्तर से क्षेत्र वासियों की सहूलियत एवं सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारे लिए सर्वोपरि है।

रमेश सिंह ,विधायक शाहगंज जौनपुर

वर्जन -3 

समोधपुर से सरपतहाँ मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत है।सड़क का टेंडर हो चुका है।सड़क की गुणवत्ता में कमी नहीं आएगी और अच्छी बनेगी।

राजेंद्र कुमार वर्मा
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड जौनपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update