जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
जौनपुर।
नगर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार सुबह एक नाले में युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन नाले के पास मिली स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। स्कूटी की स्थिति और शव की हालत को देखकर प्रथम दृष्टया हादसे की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक किस समय और किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर कुछ माह पूर्व भी एक शव बरामद हुआ था, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। नागरिकों का कहना है कि जेसीज चौराहा नगर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहाँ दिनभर हजारों लोगों की आवाजाही रहती है, ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
स्थानीय निवासी बोले— “नाले को किया जाए ढका, सुरक्षा बढ़ाई जाए”
क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले को ढका जाए और इलाके में निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी कई बार अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जांच जारी, जल्द खुलेगा रहस्य का पर्दा
पुलिस ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है— चाहे वह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
