Jaunpur News: जौनपुर का बेटा बना IAS, अभिषेक ने हासिल किया 78वां रैंक,बधाई देने वालो का लगा ताता

Oplus_131072
- जौनपुर का बेटा बना IAS, अभिषेक ने हासिल किया 78वां रैंक,बधाई देने वालो का लगा ताता
बदलापुर। क्षेत्र के ढेमा (डुहिया) गांव निवासी अभिषेक सिंह को यूपीएससी परीक्षा में 78 वीं रैंक मिली है। उनकी इस सफलता से जहां परिजन गदगद है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ढेमा गांव निवासी पेशे से चिकित्सक अखिलेश सिंह व गृहिणी पूनम के पुत्र अभिषेक ने यह सफलता चौथे प्रयास में पाई है।
अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा गांव से हुई। उसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट केएनआई सुल्तानपुर से किया। इसके बाद सीधे आईआईटी हैदराबाद में चयनित हो गए, जहां शिक्षा पूर्ण करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। पूछे जाने पर अभिषेक ने बताया कि सेल्फ स्टडी कर चौथे प्रयास में सफलता मिली है।
सफलता के बाबत पूछे जाने पर बताया कि बड़ो का आशीर्वाद व कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि अगर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित हो तो सफलता अवश्य मिलती है।