Jaunpur News: जौनपुर की बेटी बनी आईएएस IAS, आस्था ने हासिल किया 61वी रैंक

Oplus_131072
- जौनपुर की बेटी बनी आईएएस IAS, आस्था ने हासिल किया 61वी रैंक
जौनपुर।डोभी क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी बृजेश सिंह की पुत्री आस्था सिंह ने यूपीएससी में 61 वीं रैंक हासिल की।
आस्था के पिता बृजेश सिंह श्री गणेश राय पीजी कॉलेज से एमएससी करने के बाद हरियाणा के पंचकूला में स्थित फार्माच्यूटिकल्स कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत है। उनकी मां शालिनी सिंह भी श्री गणेश राय पीजी कॉलेज की छात्रा रही है। आस्था पिता के साथ ही रहकर पढ़ाई की है। वह शुरू से ही मेधावी रही है।
वर्तमान में हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आइएएस में चयन की जानकारी मिलते ही प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय में बैठक कर आस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।