Jaunpur News : तीन लोगों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

तीन लोगों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
जौनपुर । मछलीशहर पड़ाव पर बीते दिनों बारिश के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों — समीर, शिवा गौतम और प्राची मिश्रा की मौत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों पर कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ़ खान ने किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवार को न्याय दिलाया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।
डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि, “यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। अगर समय रहते इंतजाम होते तो तीन लोगों की जान बचाई जा सकती थी।”
ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस इंडिया ओवरसीज चेयरमैन अनिल सिंह, वरिष्ठ नेता विनय तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, सुनील दूबे उर्फ गुड्डू, राजकपूर पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।