Jaunpur News – थाना प्रभारी की दरियादिली बना चर्चा का विषय….देखिये खबर!
निशांत सिंह कि रिपोर्ट
बरसठी थाना क्षेत्र के पूरेशवा गांव स्थित जनरल व किराना स्टोर की गुमटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे गुमटी और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पुरेशवा निवासी गुलाबचंद ने बरसठी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम ने दिव्यांग गुलाबचंद की स्थिति को देख।
गुलाबचंद को थाना अध्यक्ष ने आर्थिक मदद करते हुए कानूनी कार्यवाही हेतु इत्तेफाककिया दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने गुलाबचंद को आगे भी मदद का भरोसा दिलाया । थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर जाकर दिव्यांग गुलाबचंद कि मदद करने से पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बरसठी थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम वास्तव में गरीबों के मसीहा का काम कर रहे हैं। और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
थाना बरसठी पर आने वाले हर पीड़ित की समस्या को स्वयं थाना अध्यक्ष प्रतिदिन बैठकर सुबह सुनते हैं और खुद मौके पर जाकर निस्तारण के लिए कार्य भी करते हैं। थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम के कार्यशैली से पूरे बरसठी क्षेत्र में लोगों को यह विश्वास है। कि पुलिस दिन-रात हमारी हिफाजत के लिए लगन से कार्य कर रही है।