थाना समाधान दिवस: ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों ने दिखाया संवेदनशीलता का परिचय
🔹 तीन शिकायतें दर्ज, एक का हुआ मौके पर समाधान
🔹 राजस्व विभाग की सक्रिय भूमिका रही सराहनीय
रामपुर (जौनपुर)।
स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और त्वरित समाधान देने की दिशा में प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। फरियादियों द्वारा कुल तीन शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया — यह दर्शाता है कि प्रशासन आम जन की परेशानियों को लेकर गंभीर और संवेदनशील है।

कार्यक्रम में राजस्व विभाग की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कानूनगो राजेश सिंह और संबंधित हल्का लेखपाल की मौजूदगी में समस्याओं को नजदीक से समझा गया। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से रास्ता विवाद, सीमा निर्धारण और आपसी भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें रखीं।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि थाना समाधान दिवस का मूल उद्देश्य है – जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान और न्याय की त्वरित पहुंच। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
👉 Hind24TV यह उम्मीद करता है कि प्रशासन की यह सक्रियता आगे भी इसी तरह बनी रहेगी, ताकि आम जन का विश्वास शासन-प्रशासन पर और मजबूत हो।
🖋 रिपोर्ट: [मनोज कुमार सिंह]
🔗 Hind24TV – आपकी आवाज, आपका मंच

