Jaunpur News : “नज़रों में नई रौशनी: कमरुद्दीनपुर में लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर”

 

“नज़रों में नई रौशनी: कमरुद्दीनपुर में लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर”

आर.जे.शंकर आई हॉस्पिटल और शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट की अनूठी पहल

जौनपुर।
जरूरतमंदों को नई दृष्टि देने के उद्देश्य से आर. जे शंकर आई हॉस्पिटल, वाराणसी और शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 सितंबर को एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सर्वेश्वरी महाविद्यालय, कमरुद्दीनपुर (शिव मंदिर के पास) में आयोजित होगा।

कॉलेज के प्रबंधक डॉ. परमेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर में विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग के मरीजों की आँखों की जाँच बिल्कुल मुफ्त की जाएगी। साथ ही, मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।

डॉ. भारत सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन के साथ-साथ मरीजों को अस्पताल में ठहरने, भोजन, और आने-जाने की संपूर्ण व्यवस्था भी आर.जे.शंकर आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वागत में सम्मान, सहयोग में संकल्प

शिविर की तैयारियों के दौरान आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भारत सिंह का स्वागत कांग्रेस इंडिया ओवरसीज़ चैयरमैन अनिल सिंह, जिला मंत्री जयेश सिंह, इन्फिनिटी कॉलेज के डायरेक्टर मनीष सिंह, राजकपूर पटेल और संदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट करके किया। सभी ने इस जनकल्याणकारी कदम की सराहना की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

गाँव-गाँव में जागरूकता और उत्साह

कमरुद्दीनपुर और आसपास के गाँवों के लोगों में इस नेत्र शिविर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आयोजन उन लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, जो आर्थिक तंगी के चलते वर्षों से इलाज नहीं करा पाए।

शिविर विवरण

  • तारीख: 4 सितंबर 2025
  • स्थान: सर्वेश्वरी महाविद्यालय, कमरुद्दीनपुर (शिव मंदिर के पास), जौनपुर
  • समय: प्रातः 10:00 बजे से
  • सेवाएँ: नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, दवाएँ, ठहरने, भोजन व परिवहन – सभी निःशुल्क

“रोशनी बांटिए, ज़िंदगी बदलिए”

यह शिविर न केवल आँखों की रौशनी लौटाएगा, बल्कि अंधेरे में जी रहे सैकड़ों लोगों के जीवन में नई उम्मीदें भी जगाएगा।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update