Jaunpur News : नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में घनी आबादी के बीच संचालित हो रहे पोल्ट्री फॉर्म को तहसील प्रशासन ने किया सीज मचा हड़कंप
Jaunpur News : नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में घनी आबादी के बीच संचालित हो रहे पोल्ट्री फॉर्म को तहसील प्रशासन ने किया सीज मचा हड़कंप।
जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नयेपुर हथेरा गांव में विपिन कुमार के द्वारा पोल्ट्री फार्म खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने मड़ियाहूं एसडीएम,जौनपुर जिलाधिकारी एवं पशुपालन विभाग समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखित शिकायतपत्र कई बार दिया गया था की साहब गांव में पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा है जिससे गांव में प्रदूषण व महामारी फैल रही है प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चे एवं गांव के लोगों को इंफेक्शन होने व सांस लेनी की समस्या से परेसान हो रहे हैं कई बार विभाग के अधिकारी पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने आते थे और खानापूर्ति कर चले जाते थे,और आख्या लगा देते थे लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा पोल्ट्री फॉर्म को बन्द नहीं कराया जा सका जिसके बाद रोहित कुमार ने 9 अक्टूबर 2021 को अधिवक्ता शिवम् सिंह द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दाखिल किया,जिसपे इसू नोटिस का आदेश पारित हुआ।आदेश पारित होने के उपरांत उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं के द्वारा टीम गठित कर मौके पर नायब तहसीलदार संतोष सिंह समेत आदि अधिकारीगण को भेज कर मुर्गी पालन को बंद करा दिया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं का स्थानांतरण होने के बाद पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा मुर्गी पालन 7 अक्टूबर 2023 से पुनः चालू कर दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायतपत्र देकर अवगत कराया गया था जिसके बाद 9 अप्रैल सन् 2024 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद सुनवाई के लिए तारीख लगा हुआ था आनन-फानन में 8 अप्रैल को नयेपुर गांव में पोल्ट्री फॉर्म का निरीक्षण करने मड़ियाहूं एसडीएम कुणाल गौरव नेवढ़िया थाना की पुलिस बल समेत आदि अधिकारीगण पहुंचे जिसके बाद 9 अप्रैल मंगलवार को पुनः मड़ियाहूं एसडीएम कुणाल गौरव नायब तहसीलदार हल्का कानूनगो व लेखपाल एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने नयेपुर हथेरा गांव में पहुंचे और अवैध पोल्ट्री फॉर्म को सीज कर दिया गया। मड़ियाहूं एसडीएम समेत विभाग के आदि अधिकारियों की इस बड़ी कार्रवाई से पोल्ट्री फॉर्म मालिकों में हड़कंप मंच गया।