प्रधानपुर में रामलीला मंच पर हुआ लंका दहन का सजीव मंचन
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह
जलालपुर, जौनपुर |
प्रधानपुर गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार की रात रामलीला के मंचन में लंका दहन की दिव्य लीला का भव्य और जीवंत प्रदर्शन किया गया। रामभक्त हनुमान जी द्वारा लंका में प्रवेश से लेकर अशोक वाटिका में सीता माता से भेंट, रावण दरबार तक का संपूर्ण दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गया।
हनुमान जी द्वारा सौ योजन समुद्र लांघना, लंकिनी का वध, विभीषण से भेंट और अशोक वाटिका में सीता माता से संवाद, फिर राक्षसों का वध करते हुए वाटिका को उजाड़ना — इन सभी दृश्यों का प्रभावशाली मंचन हुआ।
रावण द्वारा पुत्र अक्षय कुमार को भेजना, फिर उसके वध के बाद मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मपाश से बाँधना और रावण दरबार में प्रस्तुत करना, तथा पूंछ में आग लगाकर हनुमान जी द्वारा सम्पूर्ण लंका को अग्नि में जलाना – इस दृश्य ने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अंत में हनुमान जी ने सीता माता से विदा लेकर प्रभु श्रीराम के पास लौटकर समस्त घटनाओं की जानकारी दी। रामलीला मंचन में कलाकारों की भावप्रवण प्रस्तुति पर दर्शकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह, महामंत्री राजन मिश्रा, तथा तेज बहादुर सिंह, भूलन मिश्रा, कृपा शंकर सिंह, मुकुल सिंह, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, सुमित सिंह, विनोद श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, विवेक सिंह, राना सिंह, कमल सिंह, विजयंत सिंह, मनोज सिंह, कल्लू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

