Jaunpur News : बंधक मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराकर भेजा घर
Jaunpur News : बंधक मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराकर भेजा घर
लखीमपुर खीरी जिले का ठिकेदार ज्यादा मजदूरी दिलाने का झांसा देकर लाया था काम कराने
मछलीशहर।कोतवाली क्षेत्र के अलापुर करौरा गांव से लगभग एक दर्जन मजदूरों को पुलिस ने ठिकेदार के चंगुल से मुक्त कराकर घर वापस भेजा है।
लखीमपुर खीरी जिले का एक ठिकेदार मजदूरी में ज्यादा पैसा दिलाने का झांसा देकर एक दर्जन मजदूरों को काम कराने के लिए लाया था।प्रतिदिन एक हजार रुपए मजदूरी दिलाने का वादा किया था।मजदूरों का आरोप है कि उन्हें 150रूपया ही प्रतिदिन दिया जा रहा है।मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया और घर जाने के लिए तैयार हुए तो ठिकेदार ने उनसे घर से आने में खर्च हुआ किराया भाडा मांगा और सामान रखवा लिया।किसी तरह मजदूर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई।हल्का दरोगा अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने ठिकेदार से मजदूरों का सामान दिलवा कर उन्हे घर भेज दिया है।ठिकेदार के चंगुल से मुक्त हुए मजदूर रंजीत ने बताया कि एक दर्जन लोगों को मुक्त कराया गया है जबकि कुछ उसके साथियों को अभी भी ठिकेदार ने दूसरी जगह रोक रखा है।मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को सहायता उपलब्ध कराई गई है।बाकी को भी मदद करने का प्रयास जारी है।