Jaunpur News : बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं – सचिव दिव्याकांत शुक्ल

Jaunpur News : बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं – सचिव दिव्याकांत शुक्ल
रिपोर्ट-अमित पांडेय
बदलापुर जौनपुर।क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गाँव में स्थित बलदेव कान्वेंट स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया ।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति एवं धार्मिक गीतो पर एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । बच्चों की प्रस्तुतिया देख दर्शकगण तालियां बजाने को मजबूर हो गये। हर कोई ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शुक्ल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं। इन्हीं बच्चों में भगवान् मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श , वैज्ञानिकों की वैज्ञानिकता, मीरा की भक्ति तथा नेताओं का गुण समाहित है। बच्चों का झुकाव जिस तरफ हो गुरुजन उन्हें वैसी ही शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करें। ताकि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके । समारोह की अध्यक्षता प्रबन्धक राम आज्ञा शुक्ल तथा संचालन शिक्षक राम आसरे यादव ने किया। आगन्तुकों के प्रति आभार प्रधानाचार्य दुर्गेश शुक्ल ने किया। इस मौके पर रामजीत यादव, शिव प्रकाश तिवारी, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, उमेश दुबे, शैलेजा शुक्ल, सीमा शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, अनीता रुचि, आदि लोग मौजूद थे।