Jaunpur News: बढ़ती ठंड को लेकर प्रा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बीएसए से समय परिवर्तन के लिए लिखा पत्र

Jaunpur News: बढ़ती ठंड को लेकर प्रा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बीएसए से समय परिवर्तन के लिए लिखा पत्र
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर ।भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बीएसए से समय परिवर्तन की मांग की।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को संबोधित पत्र के माध्यम से कहा कि इस समय सुबह से भीषण शीतलहरी एवं भयंकर कुहरे का प्रकोप चल रहा है, जिसके कारण सुबह 9:00 बजे बच्चों को विद्यालय आने में अत्यंत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे ठंड से ठिठुरते एवं कांपते हुए विद्यालय आते हैं। इन परिस्थितियों में विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों के स्वास्थ्य एवं सेहत की सुरक्षा अत्यंत ही आवश्यक है तथा अधिकांश शिक्षक / शिक्षिकाओं को भी भीषण कुहरे में समय से विद्यालय पहुँचने में दुर्घटना का सामना भी पड़ सकता है, इसके दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय खुलने का समय परिवर्तन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।