Jaunpur News : बनीडीह गांव के पंद्रह भूमिहीन बनवासियों को जिलाधिकारी का सौगात

- बनीडीह गांव के पंद्रह भूमिहीन बनवासियों को जिलाधिकारी का सौगात
- जिलाधिकारी जन चौपाल के जरिए लोगों के सुनी समस्या
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
जौनपुर। रामपुर विकास खंड के बनीडीह गांव में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रने लगाया जनचौपाल, जिसमे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मड़ियाहूं तहसील में कल संपूर्ण समाधान दिवस पर मुसहर जाती के समस्याएं सामने आई थी जिसका धरातल पर वास्तविक परीक्षण कराते हुए उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए जन चौपाल लगाया गया। जिसमे आज 15 भूमिहीन बनवासियों को आवासीय पट्टा जिलाधिकारी ने दिया। वही इस जनचौपाल में संपूर्ण अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का निस्तारण किया गया है। वही जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी में गर्भवती महिला का गोदभराई व 6 माह के बच्चे का अन्यप्रासय अपने हाथों से कराया। मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी सुनील कुमार , नायब तहसीलदार संदीप सिंह ,खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज , , बनीडीह प्रधान कुसुम देवी ,पत्नी स्वर्गीय बागेश मिश्रा उर्फ सरपंच, रमेश चंद्र मिश्रा सुरक्षा के मद्देनजर नजर रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक उपस्थित रहे।
बनीडीह गांव में जनचौपाल पर पड़े शिकायत पत्रों में
1 : कोटे की दुकान को हटवाने के लिए आनंद कुमार नाम से जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत पत्र पड़ा
2 : बिजली विभाग के बड़े भ्रष्टाचार का मामला जिलाधिकारी के सामने आया है। जिसमे बताया जा रहा है कि बस्ती में न बिजली का पोल न ही तार का कनेक्श फिर भी वसूले जा रहे बिजली बिल जिसे सुन कर जिलाधिकारी ने एसडीओ को इस मामले में तलब किया है।
3 :तीन जमीनी समस्याओ से सम्बन्धित शिकायत पत्र पड़े।
4 :वही दो अन्य समस्या का कुल सात प्रार्थना पत्र आए थे।