Jaunpur News : बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना

बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में जल निगम के ट्रान्सफार्मर के पास दुसरे ट्रांसफार्मर के खम्भे से 11000 वोल्ट का तार मंगलवार की शाम से जलकर झूल रहा है।इसकी सूचना बराई फिटर के लाईन मैन व जेई दीलीप कुमार गौड़ को दिया गया । लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी झूलते तार को जोड़ने नहीं आया । यह मामला जेई के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक तार नहीं जोड़ा गया। ऐसा लगता है जैसे बिजली विभाग के जेई दीलीप कुमार गौड़ किसी जानलेवा घटना होने का इन्तजार कर रहे हैं। अन्यथा मामले की जानकारी होने के बाद तुरन्त तार जोड़ दिया गया होता । इससे बिजली विभाग की लापरवाही साफ उजागर हो रही है । जहां 11000 बोल्ट का तार झूल रहा है वहां से महिलाओं व बच्चों का लगातार आना जाना रहता है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी ।