बिहार चुनाव परिणाम है 2027 का आगाज—डॉ अजय कुमार सिंह
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर,—- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचण्ड जीत की खुशी में जलालपुर चौराहे के समीप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया,।
आज बिहार चुनाव परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़े दल के रूप में जीत मिलने एवं एनडीए के प्रचण्ड विजय के खुशी में जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाते हुए एवं गगनभेदी नारो के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
जिला अध्यक्ष ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास की नीति एवं नीतीश कुमार के सुशासन की जीत है ,आने वाले आगामी 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी यही दृश्य दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह , राजेश सोनकर, जटाशंकर सिंह, रणविजय सिंह, अनिल सिंह , श्रवण कुमार गुप्ता, गुरुचरण सोनकर ,धीरेन्द्र सिंह मिंटू ,विपिन मिश्रा, विकाश पाल ,सौरभ गुप्ता, किशन सिंह ,सुरेश जायसवाल ,संजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।


