भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल पांडेय, माता रानी की कृपा से सुरक्षित
मछलीशहर (जौनपुर)। नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी की कृपा एक बार फिर स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जब जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से उन्हें खरोंच तक नहीं आई।
घटना शनिवार को उस समय हुई जब अनिल पांडेय किसी कार्यवश जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे अलीगंज पहुंचे, सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग भी क्षणभर के लिए सन्न रह गए। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन अंदर बैठे अनिल पांडेय पूरी तरह सुरक्षित रहे।
इस संबंध में अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि सामने से आ रही पिकअप का चालक वाहन को लहराते हुए चला रहा था। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने कहा, “सीट बेल्ट लगाए होने की वजह से मुझे कोई चोट नहीं आई। माता रानी की विशेष कृपा रही कि मैं आज सुरक्षित हूं।”
हादसे की जानकारी मिलते ही पत्रकार संघ से जुड़े कई सदस्य और शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी ने इस अकल्पनीय संयोग को चमत्कार बताते हुए राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह की टक्कर हुई थी, उसमें गंभीर जानहानि की पूरी आशंका थी। लेकिन जिस प्रकार अनिल पांडेय सुरक्षित बचे, वह एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी है कि वाहन चलाते समय सुरक्षा उपाय, जैसे सीट बेल्ट लगाना, कितना आवश्यक है।
पत्रकार समुदाय में राहत की लहर
हादसे की खबर सुनते ही पत्रकार जगत में चिंता की लहर दौड़ गई थी। लेकिन जैसे ही यह सूचना मिली कि अनिल पांडेय पूरी तरह सुरक्षित हैं, सभी ने माता रानी का धन्यवाद किया।
नवरात्रि में माता रानी का चमत्कार
इस पूरी घटना को लेकर कई लोगों ने कहा कि यह नवरात्रि का चमत्कार है। जिस तरह से हादसा हुआ, और जिस तरह से अनिल पांडेय सुरक्षित बचे, वह माता रानी की कृपा के बिना संभव नहीं हो सकता।
