Jaunpur News:-भौकाल बनाने के चक्कर में युवकों ने की हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार, एक फरार

भौकाल बनाने के चक्कर में युवकों ने की हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार, एक फरार
जौनपुर।
सोशल मीडिया के दौर में रील्स और दिखावे की होड़ में युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में, जहां मामूली कहासुनी और मारपीट के बाद दो युवकों ने दहशत फैलाने के लिए खुलेआम हवाई फायरिंग कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। इस झगड़े में एक युवक घायल हो गया। इसी बीच, दूसरे पक्ष के दो युवक बाइक से पहुंचे और इलाके में 4-5 राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहले युवकों को टोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है, वहीं फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।