मछलीशहर पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, बरामद हुई देशी रिवाल्वर
जौनपुर, 27 नवंबर 2025: थाना मछलीशहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से देशी निर्मित रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए गए हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में थाना मछलीशहर प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 362/25 धारा 109(1)/3(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ की।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- राजा पासी उर्फ रोहित, पुत्र लालचन्द्र सरोज, निवासी अरुआवां, थाना सिकरारा, जौनपुर
- शिवा, पुत्र पारसनाथ गौतम, निवासी नदियांव, थाना मडियाहूँ, जौनपुर
- रोहित कुमार, पुत्र दिनेश गौतम, निवासी नदियांव, थाना मडियाहूँ, जौनपुर
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
- सभी अभियुक्त पहले से मु0अ0सं0 362/25 धारा 109(1)/3(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर के तहत वांछित थे।
बरामदगी:
- 01 देशी निर्मित रिवाल्वर 32 बोर
- 01 खोखा कारतूस
- 03 मोबाइल फोन
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को कोठारी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाया गया और उक्त हथियार व उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय में किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 रणजीत सिंह कुशवाहा, थाना मछलीशहर
- उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना मछलीशहर
- का0 अंकित दुबे, थाना मछलीशहर
- का0 अमरजीत यादव, थाना मछलीशहर
- म0आ0 खुशबू सिंह, थाना मछलीशहर
थाना मछलीशहर पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
Hind24tv समाचार टीम


