मड़ियाहूं में गांधी-शास्त्री जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
शीतलगंज में किया गया माल्यार्पण, पदाधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मड़ियाहूं (जौनपुर)।
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मड़ियाहूं द्वारा शीतलगंज में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांत और शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के मंत्र को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही और सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करते रहने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनीष दूबे, जिला सचिव विनय शुक्ला, मड़ियाहूं ब्लाक प्रभारी रामसिंह बांकुरे, ब्लाक उपाध्यक्ष खलील अहमद, शशिभूषण मिश्रा, विपिन यादव, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, विकास सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष लाल जी पाण्डेय, पिंटू सोनकर एवं अनुरुद्ध पटेल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी मड़ियाहूं के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार यादव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। कांग्रेस पार्टी उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
