Jaunpur News : “मैं ज़िंदा हूँ”: सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित बुज़ुर्गों की गुहार सुन भावुक हुआ ज़िला प्रशासन

“मैं ज़िंदा हूँ”: सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित बुज़ुर्गों की गुहार सुन भावुक हुआ ज़िला प्रशासन

जौनपुर। सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई एक मार्मिक और असाधारण दृश्य की साक्षी बनी, जब सिकरारा ब्लॉक से आए तीन बुज़ुर्ग— कृपाशंकर त्रिपाठी, मंगरू और महंगू— गले में तख्तियाँ लटकाए हुए जिलाधिकारी के समक्ष पहुँचे। तख्ती पर लिखा था— “मैं ज़िंदा हूँ”

इनकी आँखों में आँसू थे और आवाज़ में पीड़ा। उन्होंने बताया कि सरकारी अभिलेखों में उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते न केवल उनकी पहचान पर सवाल उठ गया है, बल्कि वृद्धावस्था पेंशन भी बंद कर दी गई है।

यह सुनते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मौके पर मौजूद समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया कि वे उसी दिन गांव जाकर खुली पंचायत में मामले की जांच करें और यथाशीघ्र सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तीनों फरियादियों को शासकीय वाहन से उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था कराई। मंगलवार की शाम को मंगरू और महंगू को ज़िला मुख्यालय बुलाकर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, जिलाधिकारी ने घोषणा की कि सितंबर माह से तीनों की वृद्धावस्था पेंशन पुनः बहाल कर दी जाएगी

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और नोटिस जारी होंगे

डॉ. चंद्र ने जनसुनवाई में उपस्थित सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देशों की याद दिलाते हुए कहा कि—

“वृद्धजन, महिला, बालिका तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों से संबंधित मामलों का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

पेंशन बहाल होने की जानकारी मिलते ही तीनों बुज़ुर्गों की आँखों से राहत के आँसू बह निकले। वर्षों की उपेक्षा और अपमान के बाद उनके चेहरों पर लौटी मुस्कान ने जनसुनवाई में उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया।

जनमानस में जिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता की व्यापक सराहना हो रही है। यह मामला प्रशासन और समाज— दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि सुनवाई तब ही सार्थक होती है जब उसके साथ संवेदना जुड़ी हो।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update