Jaunpur News : रामपुर थाना परिसर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति पीस की हुई बैठक
Jaunpur News : रामपुर थाना परिसर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति पीस की हुई बैठक
जौनपुर। रामपुर थाना परिसर में पुलिस ने रविवार को अपराह्न शा़ति पीस की बैठक कराई बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने किया बैठक में ईद एवं रामनवमी और आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था रहे इसके लिए थानाध्यक्ष हर पहलुओं से उपस्थित जनता संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं को संबोधित किया
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहां की ईद और रामनवमी आगामी लोकसभा चुनाव है आदर्श आचार्य संहिता लागू है न हो ऐसे में किसी भी अपवाहों से बचकर रहना चाहिए इस दौरान किसी भी सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहो पर पहले विचार करें फिर वह सही है तब आगे फॉरवर्ड करें ना तो अन्यथा ना करें वरना कानूनी शिकंजा में फंसकर जीवन बर्बाद हो जाएगा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया की फर्जी वोट ना डालें नहीं डलवाने का प्रयत्न करें ऐसे में किसी भी आरजक तत्वों का जानकारी हो तो हमारे पर्सनल नंबर पर पर या तो सीयूजी नंबर पर संपर्क करें उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा अराजक तत्वों को सबक सिखाने के लिए हमारी पुलिस पूरी तरह सक्रिय है शांति पीस बैठक के दौरान उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा उपनिरीक्षक माया शंकर दुबे उपनिरीक्षक राजकुमार भरद्वाज,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कौशल सिंह हेड कास्टेबल त्रिलोकीनाथ सिहं और नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल,हिप्पी जायसवाल, संजय प्रधान, सन्तोष पांडेय, निरंजन उपाध्याय,शरद उपाध्याय, सभासद मुकेश मिश्रा सभासद इरफान अंसारी एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।