Jaunpur News रामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:एक वांछित लुटेरे को किया गिरफ्तार

Oplus_131072
रामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:एक वांछित लुटेरे को किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के रामपुर पुलिस ने एक वांछित लुटेरे को सोमवार की सुबह गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी के बाद 2220 रूपए उसकी जींस के पैंट से बरामद करने का दावा किया है।
रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक सोमवार की सुबह 10:30 बजे बरसठी रोड पर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक लूट का वांछित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में भदोही जाने के लिए पैदल जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए इंस्पेक्टर देवानंद ने सेमूही मोड के पास घनावीर बाबा मंदिर के सामने पहुंचकर उसकी घेराबंदी किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो पहने गए जीन्स पैन्ट के अगली जेब से कुल 2220 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी आलमगंज (बल्लूपुर) थाना बरसठी जनपद जौनपुर बताया। बरामद रुपये के सम्बन्ध मे पूछने पर पुलिस को बताया कि एक महीने पहले मैं तथा विकास सिंह ने गोरापट्टी से एक लड़की से उसका सोने का चैन झपटमारी कर ले लिया था जिसको मैने राह चलते एक व्यक्ति को 15,000 रुपए में बेच दिया था उसी मे से बचा हुआ यह 2220 रुपया है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए हिरासत में लेकर लिखा पढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह, महेंद्र सिंह आदि रहे।