Jaunpur News : श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-रेहारी गांव में स्वर्गीय सत्यनाराय पाण्डेय के पैतृक आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर श्रीधाम वृंदावन से पधारे रोहित कृष्ण शास्त्री ने श्री कृष्ण एवं रुक्मणि विवाह तथा राजा बलि एवं भगवान वामन देवता की कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीव को संकल्प बड़े सोच समझ कर लेना चाहिए। सुदामा चरित्र को रेखांकित करते हुए कहा कि संसार में सुदामा सबसे अनोखे भगवान कृष्ण के भक्त रहे हैं। वह जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने ही वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान कृष्ण की इच्छा पर सौंप दिया था। इस अवसर पर सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि मित्रता श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह की होनी चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती गीता पाण्डेय मधु पाण्डेय छाया पाण्डेय श्रीभूषण मिश्र आचार्य प्रेम शंकर दुबे राधेश्याम पाण्डेय नन्हेलाल मिश्र गुलाब पाण्डेय हरिवंश पाण्डेय रघुवंश पाण्डेय मुन्ना पाण्डेय पंडित प्रदीप मिश्र शिवानंद अनुराग अभिशेष मिश्र अनुप पाठक शुभम विशाल पाण्डेय समेत क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।