साइबर अपराध पर लगेगा लगाम: रामपुर थाने में साइबर सेल कार्यालय का शुभारंभ
रामपुर (जौनपुर) – साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रामपुर थाना परिसर में साइबर सेल के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस नवस्थापित कार्यालय का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस पहल को क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे साइबर संबंधित शिकायतों के समाधान में अब तेजी और पारदर्शिता आएगी।

उद्घाटन के मौके पर श्री विनोद कुमार ने कहा कि साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बन चुका है और आम जनता जागरूकता की कमी के कारण अक्सर ठगी का शिकार हो जाती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे OTP, एटीएम पिन, पासवर्ड आदि साझा न करें। अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन करता है, तो उसकी बातों में न आएं और तुरंत साइबर सेल को सूचना दें।
उन्होंने यह भी बताया कि साइबर सेल कार्यालय के खुलने से अब आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होगा और पीड़ितों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा, उपनिरीक्षक बाबूराम बिंद, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, सुरेश कुमार यादव, रामसिया, जितेंद्र यादव, विनोद कुमार,आशीष कुमार सिंह, रवि चौरसिया सहित अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
