स्कूल की जमीन में जबरदस्ती बनाए गड्ढे से भैंस की बचाई गई जान —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में बुधवार को एक भैंस पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। गड्ढा इतना गहरा था कि भैंस का पूरा शरीर डूब गया और सिर तक पानी में चला गया। डूबती भैंस ने छटपटाना और जोर-जोर से आवाज़ करना शुरू कर दिया । जिसे सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए ।
ग्रामीणों ने बिना देरी किए पानी में उतरकर और जेसीबी मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद भैंस की जान बचाई।
ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य और प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर की प्रधानाध्यापिका रविजा सिंह ने जानकारी दी कि यह गड्ढा सरकारी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल के ठीक पास कुछ लोगों द्वारा जबरन खुदवाया गया है, जो अब बारीश के पानी से लबालब भर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है ।, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि यदि इस गड्ढे में कोई स्कूली बच्चा गिर जाए, तो उसकी जान बचा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस गड्ढे को तुरंत भरवाया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
