Jaunpur News :स्कूल से लौटते समय हुआ छात्रा का अपहरण,पुलिस जांच में जुटी
जलालपुर —थाना क्षेत्र के रामपुर (चक्के) गांव के पास दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। परिजनों के अनुसार, युवती को स्कूल से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों द्वारा अगवा कर ली गई।
पीड़ित परिवार ने बताया कि छात्रा जैसे ही स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया और चक्के की ओर उसे लेकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही परिवार ने तत्काल जलालपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने बेटी की सकुशल बरामदगी के साथ इलाके में चारो तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
