स्नातक निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के मथुरा सिंह सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर द्वारा स्नातक निर्वाचन चुनाव को
लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यअतिथि पूर्व विधायक व स्नातक निर्वाचन चुनाव के क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने इस बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए आगामी कार्ययोजना के विषय पर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को “पहले आओ, पहले पाओ” की नीति पर स्नातक वोटर बनाने के लिए काम करना होगा। व सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को पूरी लगन व निष्ठा से पार्टी द्वारा निर्देशित लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
इसके लिए आधार कार्ड और स्नातक प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। वोटर पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र से जो हर विधानसभा के लिये लक्ष्य दिया गया है उसे कार्यकर्ता समय रहते पूरा करे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.नृपेंद्र सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक धनंजय कश्यप, मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, वरूण सिंह, प्रमोद सिंह, मेहीलाल गौतम,अरविंद सिंह,बृजनारायन दुबे,रमेश यादव,जटाशंकर सिंह,मीना पटेल,रामसूरत सरोज,शिवशंकर गुप्ता,कमलेश राय ,अजय सोनकर,विजय शंकर पांडेय ,सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
