Jaunpur News : “96 लाख की लागत से नोनारी मंडी का होगा कायाकल्प: विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने किया शिलान्यास, किसानों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं”

“96 लाख की लागत से नोनारी मंडी का होगा कायाकल्प: विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने किया शिलान्यास, किसानों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं”

जौनपुर :
मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। बुधवार दोपहर 1 बजे नोनारी मंडी परिसर में विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने मंडी के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक डॉ. पटेल ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 96 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, दो हैंडपंपों का रीबोर, तथा एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य से न सिर्फ मंडी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि किसानों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण भी मिलेगा।

2022 में किया था वादा, अब निभाया

गौरतलब है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. आर.के. पटेल ने नोनारी मंडी के किसानों से वादा किया था कि जीत के बाद मंडी का सुंदरीकरण उनकी प्राथमिकता होगी। जीत के बाद, लगातार तीन वर्षों तक प्रयास करने के बाद अब यह परियोजना मूर्त रूप लेने जा रही है।

किसानों को मिलेगा लाभ

डॉ. पटेल ने शिलान्यास अवसर पर कहा,

“यह कार्य किसानों के आशीर्वाद और जनसहयोग से ही संभव हो पाया है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के हर किसान को बेहतर सुविधा और सम्मान मिले।”

समाजसेवी की रही अहम भूमिका

इस पूरे प्रयास में क्षेत्रीय युवा समाजसेवी एवं पत्रकार आशीष कुमार मौर्य की भूमिका को भी सभी ने सराहा। आशीष मौर्य ने लगातार मंडी से जुड़ी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

शिलान्यास अवसर पर मौजूद गणमान्य

कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, नोनारी प्रधान सिंटू सिंह, मंडी अध्यक्ष रामकेश यादव, ठेकेदार किरण सिंह, सभाजीत पटेल, चांदनी सरोज, योगेंद्र पटेल, भोला सरोज, सुरेश पटेल, बीरु सरोज, राजेंद्र सिंह, प्रधान अवधेश यादव (बल्लीपुर), सिपाही सेठ, जीवन धीवर, नन्हूं यादव, चंद्रशेखर यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update