Jaunpur News:42 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी समीक्षाधिकारी परीक्षा
Jaunpur News:42 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी समीक्षाधिकारी परीक्षा
केराकत।रविवार को सम्पन्न समीक्षाधिकारी और सहायक समीक्षाधिकारी परीक्षा क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी किन्तु अकेले नगर के पब्लिक इंटर कालेज के दो केंद्रों पर 42 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।
केन्द्र व्यवस्थापक प्रिन्सिपल पब्लिक इंटर कालेज डॉ आर डी सिंह ने बताया कि ब्लॉक ए केन्द्र पर कुल 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिस में 200 परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।ब्लॉक बी केन्द्र का हाल भी कमोबेश कुछ ऐसा ही रहा जहां 480 पंजीकृत में से 201 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।
परीक्षा केन्द्र पर सब कुछ सामान्य रहा किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं रही।परीक्षा केन्द्र पर 2 स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ अजय कुमार यादव पशु चिकित्सा अधिकारी देवकली,व डॉ सूरज सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी पट्टी तथा 2 सहायक केन्द्र व्यवस्थापक चन्द्र भान व धनन्जय मौजूद रहे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट एस डी एम नेहा मिश्रा ,पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार शर्मा बराबर चक्रमण करते रहे।निरीक्षक अपराध कोतवाली देवेन्द्र सिंह यादव तथा कस्बा प्रभारी प्रतिमा सिंह आदि ने अपने अधीनस्थों के साथ सुरक्षा ब्यवस्था की कमान संभाल रक्खी थी।