Jaunpur News:58 बोरी नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद, पुलिस ने फैक्ट्री मालिक एवं प्रबंधक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
Jaunpur News:58 बोरी नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद, पुलिस ने फैक्ट्री मालिक एवं प्रबंधक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
मुंगरा बादशाहपुर। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित एक फैक्ट्री के मालिक एवं प्रबंधक के विरुद्ध कापी राइट एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक कमल सिंह निवासी 11 आरआईएस, गुड़गांव, हरियाणा ने बताया है कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में डुप्लीकेट अल्ट्राटेक सीमेंट का निर्माण कर बिक्री की जा रही है। जिसकी जांच किए जाने पर पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित एक फैक्ट्री में हमारी अधिकृत कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट लि० कि नकली बोरियो मे सीमेंट भरकर बाजार मे बेचा जा रहा है। सत्यता जानने हेतु सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ उक्त फैक्ट्री में पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। उक्त फैक्ट्री की तलाशी लेने पर 58 बैग (बोरी) जिस पर अल्ट्राटेक सीमेंट द इन्जीनियर चोईस इंण्डिया लि० सीमेंट छपा है बरामद किया गया। इन बोरो के बारे मे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि ट्रक वाले अल्ट्राटेक की खाली बोरी लाते है और यहां से बोरी भरकर सीमेंट ले जाते है । सभी 58 बोरियों को शील कर दिया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधक कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उक्त फैक्ट्री के संचालक एवं प्रबंधक के विरुद्ध कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर संतोष कुमार पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है।