Jaunpur:26 वां वार्षिक मानस सम्मेलन एवं श्री राम कथा महोत्सव का होगा आयोजन
26 वां वार्षिक मानस सम्मेलन एवं श्री राम कथा महोत्सव का होगा आयोजन
सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन
रिपोर्ट–अमित पांडेय
महराजगंज जौनपुर।क्षेत्र के मां श्री चंडी देवी धाम पूरा अंन्ती देव नगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को 26 वां वार्षिक मानस सम्मेलन एवं संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसकी जानकारी मंदिर पुजारी पं. जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने दी उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता जनार्दन के सहयोग से यह कथा हर वर्ष की जाती है। जहां इस बार 1 मार्च 2024 से 7 मार्च 2024 तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा दिन में 11:00 बजे से संगीत भजन एवं 1:00 बजे से राम कथा कार्यक्रम सायं 5:00 बजे तक चलेगी तथा कथा संपन्न होने के बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही गाजीपुर की धरती से मानस मर्मज्ञ पं.अखिलेश उपाध्याय काशी की धरती से पं.अच्युतानंद पाठक तथा क्षेत्र के पं. प्रकाश चंद्र पाण्डेय (विद्यार्थी जी) एवं बाल व्यास गोपाल द्वारा भक्तजनों को श्री राम कथा सुनाई जाएगी। वही पुजारी जगदीश पं.जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहां की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा का श्रवण सभी भक्तजन करें।