JEE Mains Result 2024 : जौनपुर के बेटे आयुष को जेईई मेन में मिली सफलता,परिजनों ने खुशी जताई
सुजानगंज: क्षेत्र के रामपुर हरगिर गांव निवासी आयुष पांडेय पुत्र अजय पांडेय का चयन जेईई मेंस में हुआ है उन्हे 223 वी रैंक हासिल हुई है। आयुष इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दिए हैं। हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की पढ़ाई चंडीगढ़ से की थी। तैयारी भी चंडीगढ़ से ही कर रहे थे। इनकी सफलता पर दादा स्वामीनाथ पांडेय ने खुशी जताई है।
