Noida तैयारी यूपी का सबसे बड़ा साइबर सेल नोएडा में बनेगा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ – प्रदेश के साथ नोएडा-ग्रेनो में भी बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए नोएडा में यूपी का सबसे बड़ा साइबर क्राइम सेल का दफ्तर खोलने की तैयारी है। यह ऑफिस सेक्टर-82 बस टर्मिनल में खोला जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों ने दौरा कर टर्मिनल में व्यवस्था देखी है।
नोएडा-ग्रेनो की कोतवालियों में साइबर क्राइम से संबंधित मुकदमें या शिकायतें दर्ज होती हैं। इनका निस्तारण भी किया जा रहा है। अब इनका एनालिसस कर साइबर क्राइम पर रोक लगाने का काम होगा। इसके लिए नोएडा में सबसे बड़ा साइबर क्राइम सेल का ऑफिस खोले जाने की तैयारी है। इसमें विशेषज्ञों के साथ-साथ साइबर क्राइम सेल के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठेंगे। क्राइम सेल के दफ्तर के लिए नोएडा प्राधिकरण इनको स्थान देगा। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो नए साल में जनवरी महीने से नोएडा में इस सेल के ऑफिस की शुरुआत हो जाएगी।
पहले कमांड कंट्रोल सेंटर में जगह मिलनी थी अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम सेल के ऑफिस के लिए पहले सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर में जगह देने की बात कही गई थी, लेकिन वहां पर पहले से ही साइबर आईएसटीएमएस, आईसीसी के दफ्तर के अलावा साइबर सेल और एटीएस के लिए जगह आवंटित की जा चुकी है। कमांड कंट्रोल सेंटर में साइबर सेल के एसपी स्तर के अधिकारी बैठा करेंगे, लेकिन पूरा बड़ा सिस्टम बस टर्मिनल में ही लगेगा। यहां पूरी टीम एक साथ बैठा करेगी। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तर भी यहां शिफ्ट कर दिए गए हैं। यातायात पुलिस की टीम भी यहीं पर बैठकर कैमरों के जरिए पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पर नजर रख रही है। ऐसे में अब साइबर क्राइम सेल के दफ्तर के लिए सेक्टर-82 बस ट्रर्मिनल में जगह देने की तैयारी है. खास बात यह है कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना बस ट्रर्मिनल में अभी तक उम्मीद के मुताबिक ऑफिस और दुकानों की बिक्री नहीं हुई है।
अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेल के लिए काफी जगह चाहिए होगी, जहां मॉनिटरिंग सिस्टम, सर्विलांस सिस्टम के अलावा तमाम अत्याधुनिक सुविधा होनी चाहिए। इसके लिए सेक्टर-82 स्थित बस टर्मिनल के प्रथम या दूसरे फ्लोर पर स्थान दिया जा सकता है। हाल ही में साइबर क्राइम के अधिकारियों की टीम ने नोएडा अधिकारियों के साथ बस टर्मिनल को देखा था।