P.M. मोदी : वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को राहत मुहैया कराने के प्रयास जारी
नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए राहत कार्यों का पूरा ध्यान रख रही है और वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है।
मोदी ने ‘पीएम-किसान’ योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है।
इससे पहले, सिन्हा ने कहा कि भगदड़ के संबंध में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।