Prayagraj News – जेल से ही कुख्यात अपराधी अतीक अहमद (Atique Ahmed) की गुंडई फोन करके मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

प्रयागराज (Prayagraj) – अतीक अहमद गुनाह की दुनिया का वो नाम जो फ़िलहाल सलाखों के पीछे है, लेकिन उसके गुनाहों की दुनिया जेल में बंद होने के बावजूद भी ख़त्म नहीं हुई है। अतीक अहमद जेल में बंद होकर भी अपने कार्य को अंजाम देता है। एक खबर सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि जिस अतीक अहमद को लोग यह समझ रहे हैं की वह सलाखों के पीछे अहमदाबाद के जेल में बंद है लेकिन वह खुलेआम होकर अपने कारोबार को जेल में बंद होकर चला रहा है।अतीक ने अपने रिश्तेदार को फ़ोन कर पांच करोड़ रूपए की मांग की है है इस कार्य को उसके बेटे द्वारा अंजाम दिया गया।

आपको बताते चले की प्रॉपर्टी हड़पने और जानलेवा हमले के मामले में करेली पुलिस ने शुक्रवार को अतीक के बेटे अली के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर एक गाड़ी और पिस्टल बरामद की है। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि अतीक अहमद का यह लुट मार का कारोबार जेल से ही फल फूल रहा है। पीड़ित ने अतीक, बेटे अली समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अब अतीक के बेटे की तलाश में दबिश दे रही है। पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढ़ू इमरान का परिवार चकिया में रहता है। इमरान के भाई मो. जीशान ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग करता है।

शुक्रवार को करेली के एनुद्दीनपुर में अपने भाई व भांजे समेत छह युवकों के साथ पुश्तैनी प्लॉट पर मौजूद था। एफआईआर के मुताबिक उसके प्लॉट पर अतीक का बेटा अली, असद, कछौली, सैफ, इमरान गुड्डू, अमन, संजय सिंह और 15 अन्य पहुंचे। अली के साथियों ने उसे घेर लिया और कहा कि अब्बा से बात करो। इनकार करने पर उसे पिस्टल सटा दी। कहा कि ले बात कर नहीं तो भेजा उड़ा देगा।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर अपनी करवाई की इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अली, असद, सैफ, इमरान, गुड्डू, कछौली और संजय को नामजद करते हुए 15 अज्ञात पर हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोपों में पुलिस को तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने वाला जीशान, अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य इमरान का भाई है। हिस्ट्रीशीटर इमरान पर खुल्दाबाद थाने में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। अतीक के जमीन के व्यवसाय को प्रमुखता से इमरान ही देता था। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद पैसों के लेनदेन और जमीनी विवाद के बाद इमरान गैंग से अलग हो गया।

देखिये पूरा विडियो

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update