Ranji Trophy: झारखंड का कमाल, 203 ओवर में बना डाले 880 रन, रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास

रणजी ट्राफी में झारखण्ड कि ओर से इतिहास रच गया है . नागालैंड के खिलाफ खेले गये मुकाबले में झारखण्ड ने 880 रन का महा स्कोर खड़ा कर डाला

कोरोना काल के बिच सुरु हुई रणजी ट्राफी (ranji trophy) में इतिहास रच गया है कोलकाता में झारखण्ड और नागालैंड (jharkhand vs nagaland) के बिच प्री -क्वाटरफाइनल खेला जा रहा है जिसमे झारखण्ड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 880 का महा स्कोर बना दिया है रणजी ट्राफी के इतिहास का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है ,

इस पारी में झारखंड (Jharkhand) की ओर से कुल तीन शतक जड़े गए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. झारखंड ने कुल 203.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और 880 पर जाकर आल आउट हुई झारखंड कि ओर से कुमार कुशाग्र ने 266 जिन्होंने सीर्फ 269 में 37 चौको और दो छक्को कि मद्दद से यह स्कोर बनाया
उनके आलावा शबाज़ नादिम ने 177 और विराट सिंह ने 107 रन कि पारी खेली

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update