Shradha Part 2 – Delhi में एक और मर्डर, ट्राली बैग में मिला 21 साल की लड़की का शव – पढ़िए पूरी खबर
New Delhi – देश में आए दिन बेटियों की सुरक्षा को नजर लगती ही जा रही है। आए दिन बेटियों पर ग्रहण का काला साया लगता जा रहा। अभी हाल ही में श्रद्धा मर्डर केस, एक युवती लड़की निधि की हत्या, आज भी देश में लड़कियों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है देश की बेटियां ना तो बाहर सुरक्षित हैं और ना ही घर के अंदर आप सोच रहें होंगे हम ऐसा क्यों कह रहें तो बिना किसी देरी के आपको बता दें कि मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लाल रंग के ट्रॉली बैग में शव मिला है।
मृतका – आयुषी यादव
दिल्ली की आयुषी यादव (21) का निकला। रविवार को मृतका की मां और भाई ने शव की शिनाख्त की। पुलिस के मुताबिक आयुषी का मर्डर ऑनर किलिंग का मामला है।(Murder) पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर मथुरा के राया इलाके में फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आप भी हैरान गए होगें कि एक पिता ने कैसा निर्दयता से अपनी ही बेटी की हत्या(Father kill our daughter) बिना किसी पछतावे के साथ कर दी। एक बार भी पिता के हाथ नहीं कांपे की वो अपनी ही बेटी की हत्या कर रहा है।
जांच में 8 टीमें लगाई –
जांच के बाद एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि युवती 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। दूसरे दिन यानी 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था। युवती के सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी। मथुरा पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए 8 टीमें लगाई थीं। पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए गुरुग्राम, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली तक पहुंची।
आरोपी
हैरानी की बात यह थी कि घरवालों ने इस मामले में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस को शुरुआत में ही इनपुट मिल गया था कि पिता ही बेटी की हत्या का आरोपी है। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार और लाश को ले जाने में प्रयोग की गई कार को बरामद कर लिया है। कार्यवाहक एसएसपी एमपी सिंह ने बताया कि मां और भाई ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर आयुषी के शव की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये परिवार मूल रूप से गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल आयुषी का परिवार दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र में रहता था।