Sureri News :एंटी रोमियो टीम ने छींटाकशी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

एंटी रोमियो टीम ने छींटाकशी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
जौनपुर, सुरेरी।
विश्वकर्मा पूजा के दिन एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में महिला सुरक्षा के मद्देनज़र गश्त के दौरान एक युवक को लड़कियों पर छींटाकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मामला सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाल्हनपुर के निकट स्थित एक इंटर कॉलेज का है, जहां छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को एंटी रोमियो टीम विद्यालयों के पास नियमित गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना मिली कि एक युवक इंटर कॉलेज के पास आने-जाने वाली छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा है और अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर शमशाद पुत्र मुस्ताक निवासी मोदफ (सुरेरी) को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद युवक को सुरेरी थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी पर कानूनन कार्रवाई की जा रही है और मामले में कठोर विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।