वाराणसी।
पीएम मोदी कल विश्व को समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम।
काम पूरा होते ही फूलों से महकने लगा काशीपुराधिपति का धाम।
घाट से लेकर शहर तक धाम के उत्सव में धार्मिक माहौल में डूबी काशी।
250 नौकाओं को उत्सव के लिए सजाया गया।
200 कमरे संत महात्माओं के लिए आरक्षित।
51000 दीपक रविदास घाट पर जलाए जाएंगे।
40 शिक्षिकाएं रविदास घाट पर सजाएँगी रंगोली।
12 मुख्यमंत्री निहारेंगे प्रधानमंत्री के साथ शुभ दीपावली।
10 मिनट तक कैलाश खेर की धुन पर लेजर शो।
60 मिनट तक गंगा पार रेती पर होगी भव्य आतिशबाजी।
9 लाख दीप चलेंगे राजघाट से रविदास घाट तक।
ठाकुर ओमप्रकाश सिंह बने राष्ट्रीय अध्यक्ष,
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन स्थापना दिवस पर
नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के हुए चुनाव।
लखनऊ
पूर्व विधायक कालीचरण राजभर बीजेपी में शामिल
मदन राजभर सुभाषपा छोड़कर बीजेपी में शामिल,सुहेलदेव के वंशज गोलू राजभर बीजेपी में शामिल,ज्ञान राजभर,बब्बन राजभर,सुशील राजभर भी शामिल,प्रकाश राजभर,राजेश राजभर भी बीजेपी में शामिल।
गोरखपुर के हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल
पूर्व सांसद कुशल तिवारी ,विधायक चिल्लू पार विनय शंकर तिवारी,पूर्व एमएलसी सभापति गणेश शंकर पांडेय भाजपा विधायक जय चौबे सपा में शामिल
लखनऊ
किन्नर पायल सिंह ने अपने समर्थक किन्नरों के साथ ज्वाइन की समाजवादी पार्टी।
नोएडा डीएम का सीयूजी नंबर हैक
DM सुहास एलवाई का सीयूजी नंबर हैक ,नंबर हैक कर DM प्रयागराज को कॉल की,साइबर अपराधियों ने DM प्रयागराज को कॉल की,साइबर थाने में दर्ज हुई FIR, जांच शुरू।