Uttar Pradesh : आज फिर काशी में मोदी, 2100 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं और इस बार उनका प्रवास करीब दो घंटे का होगा। पीएम मोदी आज वाराणसी-जौनपुर रोड पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं को उपहार अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे। जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही वह वह राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तीन विकास कार्यक्रमों का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें ‘प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना’ के तहत राज्य के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासी अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ यानी खतौनी का वर्चुअली वितरित किया जा रहा है। पीएम मोदी की आज की यात्रा को लेकर सुरक्षा की सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है. वहीं पीएम मोदी महज दस दिन के दौरान दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आज पीएम मोदी बनास डेयरी से जुड़े 17 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपये बोनस का डिजिटल ट्रांसफर करेंगे। असल में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित दुग्ध उत्पादों के लिए अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस महीने प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है और 13 दिसंबर उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम दोपहर करीब 1 बजे वायुसेना के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 12 किमी दूर करखियांव स्थित समारोह स्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे।

पीएम मोदी का 10 दिन में दूसरा बनारस दौरा

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ रुपये की परियोजना और मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। चुनावी साल में पीएम मोदी का वाराणसी काफी अहम माना जा रहा है।

2100 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक इस बार पीएम विभिन्न परियोजनाओं के रूप में करीब 2100 करोड़ रुपये का तोहफा बनारसवासियों को देंगे। वहीं इससे पहले पीएम 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने आए थे। वहीं आज उनके आगमन को देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वह सड़क मार्ग से करखियांव पहुंचे. वहां पर पीएम मोदी वहां पर पहले वह केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी 475 करोड़ से प्रस्तावित बनास काशी संकुल परियोजना का शिलान्यास और 2095 करोड़ की परियोजनाओं का रिमोर्ट से उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी लाभार्थियों को करेंगे प्रमाण पत्र वितरित

जानकारी मुताबिक आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी पीएम स्वामीत्व योजना के उद्घाटन के मौके पर छह लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे और इसके साथ ही राज्य के 20 लाख लाभार्थियों के मोबाइल पर घरौनी प्रमाण पत्र का लिंक भेजा जाएगा और लिंक डाउनलोड करने के बाद प्रमाण पत्र आ जाएगा. आज मंच से पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update