UP Nagar Nikay Chunav Date: नगर निकाय चुनाव की तारीख आगे बढ़ने के आसार, जानें कब वोटिंग और काउंटिंग संभव
UP Nagar Nikay Chunav Date: नगर निकाय चुनाव की तारीख आगे बढ़ने के आसार, जानें कब वोटिंग और काउंटिंग संभव
लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनावों में अभी और देरी हो सकती है। मतदाता सूची अपडेट न होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावों का ऐलान टाल सकता है।
सभी नगर निकायों में आरक्षण की भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। वहीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के कारण भी इन चुनावों में देरी हो सकती है। बता दें कि नगर निकाय के चुनावों के तारीखों का ऐलान 20 नवंबर तक होने के आसार थे।
पिछली बार की बात करें तो साल 2017 में अक्टूबर में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। नवंबर में तीन चरणों की वोटिंग हुई थी और दिसंबर के पहले हफ्ते में ही मतगणना भी करा ली गई थी।
इस बार तारीखों के ऐलान में ही देरी हो रही है। प्रदेश में फिलहाल, 17 नगर निगम, 200 से ज्यादा नगर पालिका और 517 नगर पंचायत हैं। यहां निकाय चुनाव की प्रक्रिया को 5 जनवरी से पहले ही पूरा हो जाना है।
सभी राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा था कि 15 नवंबर से 20 नवंबर के बीच यह अधिसूचना जारी हो सकती है लेकिन वोटर्स लिस्ट अपडेट करने का काम पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा नगर निकायों में आरक्षण की लिस्ट भी नहीं बन पाई है।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने वाला है। मैनपुरी, खतौली और रामपुर में उपचुनाव भी होने वाले हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग फिलहाल निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान में समय ले सकता है।