UP News:दो पुलिसकर्मियों को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा..
UP News:दो पुलिसकर्मियों को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा..
गोरखपुर। एंटी करप्शन की टीम ने दो सिपाहियों को रंगे हाथ पकड़ा है,
आरक्षी मुहम्मद एनाम,आरक्षी सूरज सिंह ने भूमि विवाद में समझौता कराने के लिए 10 हज़ार मांगे थे. पीड़ित दीनानाथ ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की थी..
गिरफ्तार करने वाली टीम ने केस दर्ज कर लिया है,
मालूम हो रामनगर कडजहा चौकी पर तैनात थे दोनों आरक्षी,