UP News:नशे में सांप खा गया युवक, डाक्टरों ने किया रेफर!

- नशे में सांप खा गया युवक, डाक्टरों ने किया रेफर!!
बाँदा : हरदौली गांव में शराब के नशे में एक युवक ने खाया जहरीला सर्प परिजनों ने सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव का है जहां का रहने वाला अशोक कुमार पुत्र कोदा प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष यह मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में एक जहरीले सर्प को मार कर खा लिया, जैसे ही आधा सर्प को मुंह के अंदर गया तो परिजनों ने देखा तो तुरंत जबरन मुंह में पकड़ कर सर्प को बाहर निकाला जब तक सर्प को निकलते सर्प का कुछ भाग मुंह के अंदर चला गया, जिसको परिजनों के द्वारा रात्रि करीब 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।