UP News:बेटी के ससुर (समधी के साथ 50 वर्षीय मां भागी,3 लाख कैश-15 लाख के जेवर भी ले गई

Lavc60.20.101
UP News:बेटी के ससुर (समधी के साथ 50 वर्षीय मां भागी,3 लाख कैश-15 लाख के जेवर भी ले गई
फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में इस समय प्रेम प्रसंग के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. अलीगढ़ में सास-दामाद का प्रेम प्रसंग काफी दिनों तक सुर्खियों में छाया था. कुछ ऐसा ही फतेहपुर में प्रेम प्रसंग का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां तो मां अपनी बेटी के ससुर के संग फरार हो गई. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कार्रवाई की मांग की है.
3 बच्चों की हो चुकी है शादीः पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव की 50 वर्षीय महिला अपने बेटी के ससुर (समधी) के साथ फरार हो गई. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. बेटी की शादी के बाद उसके ससुर का घर आना-जाना था, इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था. करीब तीन सालों से दोनों में अफेयर चल रहा था. हैरानी की बात यह है कि महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं. इसके साथ ही दादी भी बन चुकी है.
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकीः परिजनों का आरोप है कि महिला जाते समय घर से 3 लाख रुपये और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई है. पीड़ित परिवार के परिजनों का कहना है कि जब इस संबंध में कोई कार्रवाई करने की बात की जाती है तो महिला द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है. इससे परिजन काफी परेशान हैं और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है. फिलहाल असोथर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फरार महिला व समधी की तलाश जारी है. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बहू ने सास पर दर्ज कराया केसः
सोनम देवी ने बताया कि उसकी सास ननद के ससुर के साथ फरार हो गई है. घर में रखे 3 लाख रुपये और जेबर भी लेकर गई है. घर को विनाश करने की धमकी दे रही है. सोनम ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनकी सास समधी के साथ चली गई. पहले रिश्तेदारों के साथ मिलकर ढूढने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिली. इस पर पुलिस थाने पर गई, जब वहां सुनवाई नही हुई तो शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है. असोथर थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामला सामने आया है. सोनम देवी के प्रार्थना पत्र पर शनिवार मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है.