UP News:मिर्जापुर की पुलिस हत्या के आरोप में रामपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में ले गई!

UP News:मिर्जापुर की पुलिस हत्या के आरोप में रामपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में ले गई!
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के युवक की हत्या के मामले में गुरुवार को मिर्जापुर जिले की चील्ह थाना पुलिस ने रामपुर में आकर एक युवक को हिरासत में लेकर मिर्जापुर ले गई। जबकि पुलिस ने दो और आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। चील्ह पुलिस की माना जाए तो तीनों युवक पर हत्या का आरोप है।
बता दे कि बीते 19 मई को चील्ह थाना क्षेत्र के मुजहरा खुर्द गांव में रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी समरनाथ का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था पास में उसकी बाइक खड़ी थी लेकिन मोबाइल एवं पर्स व चाभी गायब था। मृतक समरनाथ भदोही जनपद के मर्याद पट्टी स्थित जेएफडी कंपनी में नौकरी करता था 18 मई को सुबह ड्यूटी पर गया फिर घर वापस नहीं लौटा। 19 मई को रामपुर पुलिस द्वारा परिजनों को उसके मौत की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मृतक समरनाथ के कान के पास और सिर की हड्डी और छाती की दोनों हड्डियां टूटी मिली। इसके बाद मृतक समरनाथ के पिता बांके लाल यादव ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर आशंका व्यक्त किया था कि समरनाथ की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।
मिर्जापुर जिले की चील्ह थाना पुलिस ने तहरीर लेकर हत्या की खुलासा करने के लिए 6 जून को चील्ह थाना पुलिस ने रामपुर थाना के मई गांव में तीन लोगों के घर दबिश दिया। दबिश के दौरान अरविंद यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी सिधवन पुलिस के हाथ लग गया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मिर्जापुर ले गई।